ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया पच्चीस हजार-का इनाम।

ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा खुलासा, सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया पच्चीस हजार-का इनाम।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर।जनपदीय साइबर क्राइम सैल व थाना जलालाबाद की साइबर क्राइम हेल्पडेक्स टीम संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आनलाइन स्टाक मार्केट निवेश के नाम पर संगठित साइबर ठगी का बड़ा खुलासा किया है।पकड़े गए युवकों के पास से 69 लैपटॉप, महिन्द्रा थार कार , चार मोटर साईकिल, एक बैंक ऑफ इण्डिया का क्यूआर कोड, 34 लैपटॉप चार्जर, एक प्रिंटर, दस मोबाइल फोन, 26 नए एयरटेल सिम कार्ड, दस खुली सिम एयर टेल कम्पनी और दो चेक बुक। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार, प्रतिबिम्ब पोर्टल पर चिन्हित किये गये एक संदिग्ध मोबाइल नंबर के संबंध में साइबर क्राइम सेल द्वारा प्रारम्भिक जांच की गई। ये नंबर की लोकेशन भारत के मैप पर प्रदर्शित करता है। साइबर क्राइम टीम ने पता किया येसंदिग्ध नंबर जलालाबाद में सक्रिय है। जो कि SLG DIGI PVT. LTD., कम्पनी के नाम पर रजिस्टर्ड है । जिस संबंध में NCRP व SAMANVAYA PORTAL पर संदिग्ध सर्च किया गया तो पाया कि इस नम्बर पर शिकायत दर्ज है। शिकायत की जांच की गयी तो पाया की शिकायतकर्ता के साथ ग्लोबल ट्रेड कम्पनी में स्टाक मार्केट में निवेश करने के नाम पर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। शिकायतकर्ता से वार्ता की गयी तो उसने बताया कि उसके पास उक्त संदिग्ध नंबर से फोन आया और बताया कि आप हमारी ग्लोबल ट्रेड कम्पनी के माध्यम से स्टाक मार्केट में निवेश करे जिससे आपके निवेश की गयी धनराशि का तीन गुना ट्रेड कर पायेगें। संदिग्ध लिंक द्वारा GLOBAL TRADE APK FILE डाउनलोड कराई गयी जिसके साथ एक QR CODE भेजा गया जिसमें रुपये निवेश करने के लिये बताया। आवेदक द्वारा जब उक्त QR CODE में रु 3 लाख रुपये भेजे , जब आवेदक रुपये निकालना चाहता था आवेदक का GLOBAL TRADE APK पर बनाया गया एकाउंट बन्द कर दिया गया। आवेदक से लगातार और लालच देकर और रुपये डालने को कहा गया । जिसके उपरान्त आवेदक ने तुरन्त साइबर क्राइम वेबसाइट पर शिकायत की। जब साइबर क्राइम सेल व थाना जलालाबाद साइबर क्राइम हेल्पडेस्क द्वारा जांच की गयी तो खण्डहर जाने वाले मार्ग जलालाबाद में एक फर्जी काल सेन्टर – SLG DIGI PVT. LTD. संचालित पाया गया । जहां लगभग 10-12 कर्मचारी कार्यरत थे।
सरगना ने कर रखा है एमबीए, टीम में सभी क्वालिफाइड
साईबर टीम ने सरगना टिंकल गुप्ता पुत्र नरेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना जलालाबाद को पकड़ा। वह इनवर्टिस यूनिवर्सिटी से एमबीए पास आउट है। उसका साथी प्रांजल सक्सेना उर्फ पुलकित पुत्र विवेक सक्सेना निवासी मो दयाल नगर निकट वालाजी मन्दिर गुनारा कस्वा का है। वह एम कॉम है। निहाल सक्सेना उर्फ कुनाल पुत्र विवेक सक्सेन निवासी मोदयाल नगर निकट वालाजी मन्दिर गुनारा बीकॉम किए हैं। दीपान्शु पुत्र स्व कृपा शंकर निवासी मो0 दयालनगर निकट वालाजी मन्दिर गुनारा की योग्यता बीए है। सिद्धान्त मिश्रा उर्फ झम्मन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मां रेनुका धाम कालोनी भामाशाह पार्क के पास सराय साधौ, रोहित राठौर पुत्र रामकुमार राठौर निवासी मो महाजनान शास्त्रीनगर बीकॉम किए हैं। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया गया कि ये अपने टारगेट के नंबर व अन्य जानकारी 77DATA.NET वेबसाइट से व 1000 लोगों का डाटा 5000 रुपये में प्राप्त करते थे । जिसके उपरान्त टारगेट मो0नं0 को SLG DIGI PVT. LTD. के नाम पर रजिस्टर्ड मो0नं0 से फोन करके उनको STOCK MARKET में निवेश करने व अपने टारगेट को ग्लोबल ट्रेड कम्पनी के माध्यम से स्टाक मार्केट में निवेश करने और धनराशि का तीन गुना ट्रेड करने का लालच देकर, संदिग्ध MALICIOUS लिंक को https://www.globaltrade247.com/app व QR CODE को अपने टारगेट को WHATSAPP व MAIL के माध्यम से भेज कर , MALICIOUS GLOBAL TRADE APK FILE डाउनलोड करवाते थे व निवेश के नाम पर भेजे गये QR CODE में रुपये डालवाते थें । अपने टारगेट को GLOBAL TRADE APK एकाउंट पर फर्जी लाभ प्रदर्शित करते थे । जिसे GLOBAL TRADE APK पैनल एडमिन टिंकल गुप्ता, व अन्य कर्मचारीगण फर्जी तरीके से DATA MANIPULATE करते थे । जब इनका टारगेट निवेश किये गये रुपये निकालने की कहता था तो यह उसका बनाया गया GLOBAL TRADE APK एकाउंट बन्द कर देते थे और उसे और अधिक रुपये भेजने को कहते थे । और अपने टारगेट द्वारा भेजे गये रुपये को भिन्न – भिन्न MULE ACCONTS में ट्रांसफर करते थे और अन्त में टारगेट द्वारा भेजे गये रुपयो को निजी बैंक खातों से निकाल लेते थे । SLG DIGI PVT. LTD. के नाम पर प्रकाश में आये अबतक 50 सिम रजिस्टर्ड है जिनसे कालिंग कर साइबर क्राइम कारित किया जाता था व लगभग 13 MULE ACCOUNTS का इस साइबर क्राइम में उपयोग किया जाता था । जब इन 50 संदिग्ध मो0नं0 व लगभग 13 MULE ACCOUNTS को CYBER CRIME NCRP PORTAL & SAMANVAYA PORTAL पर SUSPECT SEARCH किया गया तो अब तक पूरे भारत में कई शिकायतें प्रकाश में आयी हैं । जो कि दिल्ली, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, उप्र , महाराष्ट्र , राजस्थान आदि प्रदेशों में दर्ज है । जिसमें करोड़ो की धनराशि की धोखाधड़ी पायी गयी व अभी शेष लोग जिनको निवेश के नाम पर ठगा गया है उनसे वार्ता कर डाटा कलेक्ट कर जांच की जा रही है ।






