एड्स दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

एड्स दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर। सोमवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में एड्स दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार, शाहजहाँपुर में किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी, शाहजहाँपुर डॉ अपराजिता सिंह सिनसिनवार द्वारा की गयी।सर्वप्रथम विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त एनसीसी के कैंडिडेट्स एवं स्काउट गाइड के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।जागरूकता रैली के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा एवं डॉक्टर पी0पी0 श्रीवास्तव द्वारा विश्व एड्स दिवस के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये सभी को जागरूक किया गया। पी0एल0वी0 अनिल कुमार वर्मा द्वारा एड्स दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गयी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं व सुविधाओं के बारे में बताया गया। साथ ही साथ आगामी दिनांक 13 दिसंबर, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई तथा उनके द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के टोल फ्री नंबर 18001805235 के बारे में भी अवगत कराया गया।शिविर में पी0एल0वी0 श्री राकेश कुमार, आशा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।






