मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, स्टाफ से बयान दर्ज मेडिकल कॉलेज में एडीएम की घंटों पूछताछ।

मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, स्टाफ से बयान दर्ज मेडिकल कॉलेज में एडीएम की घंटों पूछताछ।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
जिलाधिकारी से शिकायत के बाद दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई।
शाहजहांपुर। मेडिकल कॉलेज में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत मामले में प्रशासन सक्रिय हो गया है। परिजनों द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपे जाने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की। जांच के दौरान एडीएम वित्त ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को विस्तार से देखा और संबंधित स्टाफ से अलग-अलग बयान दर्ज किए।जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को हुसैनपुरा निवासी पत्रकार कमल रावत की बेटी प्रियंका को प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और उचित व्यवस्था न होने के कारण प्रियंका की हालत बिगड़ती चली गई। शिकायत में डॉक्टरों पर अनदेखी, टालमटोल और दवा लेने-ब्लड की व्यवस्था बाहर से कराने का दबाव डालने का भी आरोप लगाया गया है।18 नवंबर को पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र सौंपा, जिसके बाद डीएम ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए। समिति में एडीएम वित्त एवं सीएमओ को शामिल किया गया है।एडीएम एवं सीएमओ की संयुक्त जांच के दौरान अस्पताल परिसर में अफसरों के पहुंचते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन में खलबली मच गई। अधिकारियों ने अलग-अलग वार्ड, रिकॉर्ड रूम और लेबर रूम का निरीक्षण किया और घटनाक्रम से जुड़े दस्तावेज देखे।बताया जा रहा है कि समिति ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।





