निर्वाचन कार्यों में लापरवाही उजागर, दो बीएलओ पर गिरी गाज।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश मिश्रा ने सेवा समाप्ति के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र प्रेषित किया

निर्वाचन कार्यों में लापरवाही उजागर, दो बीएलओ पर गिरी गाज।
–उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश मिश्रा ने सेवा समाप्ति के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र प्रेषित किया
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर। विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान दो बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ की गंभीर लापरवाही सामने आई है। समीक्षा में यह पाया गया कि बूथ संख्या 388 के बीएलओ
अमेंद्र मोहन तथा बूथ संख्या 389 के बीएलओ अनुपम वर्मा द्वारा न तो गणना प्रपत्र घर-घर वितरित किए गए और न ही प्राप्त प्रपत्रों का समय पर डिजिटाइजेशन किया गया। एईआरओ एवं नायब तहसीलदार निशि सिंह ने सुपरवाइजर अनूप वर्मा (लेखपाल) के साथ मौके पर जांच की। जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाली कमियाँ उजागर हुईं बूथ संख्या 388 कुल 1290 गणना प्रपत्रों में से केवल 37 का डिजिटाइजेशन। बूथ संख्या 389 कुल 1070 प्रपत्रों में से मात्र 15 का डिजिटाइजेशन। यह स्थिति निर्वाचन प्रक्रिया में घोर लापरवाही और जवाबदेही के प्रति उदासीनता को दर्शाती है। जांच में यह भी पुष्ट हुआ कि दोनों बीएलओ शिक्षा विभाग में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं। मामले को गंभीर मानते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश मिश्रा ने आरोपित शिक्षा मित्रों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही उनकी सेवा समाप्ति के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र प्रेषित किया गया है। निर्वाचन कार्यों की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर हुई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





