शाहजहांपुर

डीएम की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित फिल्म अभिनेता राजपाल नौरंग यादव ने जनचौपला में योजनाओं का किया प्रचार प्रसार।

डीएम की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आयोजित फिल्म अभिनेता राजपाल नौरंग यादव ने जनचौपला में योजनाओं का किया प्रचार प्रसार।


*कुण्डरा ग्राम चौपाल में सरकारी योजनाओं पर जोर, 4 दिसंबर तक मतदाता फॉर्म जमा करने की डीएम ने की अपील।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर 20 नवंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड बण्डा के ग्राम कुण्डरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया।
जन चौपाल में फिल्म अभिनेता राज्यपाल नौरंग यादव द्वारा तीन सड़के बनवाने की जिला प्रशासन से अपेक्षा की गई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्ताव शासन में स्वीकृत होते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर कार्य के लिए तात्पर्य है। हर योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया या कार्यालय में आ सकते है। सभी लोग मिलकर प्रयास से तथा ऐसे महान अभिनेता के जुड़ने से शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार जनपद, प्रदेश और देश में तक पहुंचेगा। जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के फॉर्म बीएलओ द्वारा वितरित किया जा रहे हैं उनको सभी लोग भरकर अवश्य बीएलओ को प्राप्त करवा दें। तभी मतदाता सूची में नाम शामिल होगा। 4 दिसंबर तक जिसका फॉर्म भरकर नहीं दिया जाएगा उसका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ सकेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पैसा दे रही है इसलिए बेटियों को बोझ न समझा जाए।जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में खेल मैदान, पुस्तकालय, मीड-डे मील सेड आदि विकास कार्य निर्णय किए जा रहे हैं।
जन चौपाल में फिल्म अभिनेता राजपाल नौरंग ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, उपजिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
_______

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button