पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ सम्मेलन—ईमानदारी, अनुशासन एवं जनसेवा को सर्वोपरि रखने के दिए निर्देश

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ सम्मेलन—ईमानदारी, अनुशासन एवं जनसेवा को सर्वोपरि रखने के दिए निर्देश।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर – पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण द्वारा जनपद शाहजहाँपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन के दौरान एसपीआरए द्वारा महिला प्रशिक्षुओं को पुलिस सेवा की मूल भावना, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, ईमानदारी और लोकसेवा के उच्च मानकों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण ने प्रशिक्षणरत रिक्रूट महिला आरक्षियों को निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया गया—
• पुलिस सेवा में अनुशासन और सत्यनिष्ठा को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता।
• जनता से व्यवहार में सौम्यता, संवेदनशीलता और धैर्य का महत्व।
• कानून-व्यवस्था के दौरान सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म बनाए रखने की अपेक्षा।
• हर परिस्थिति में पुलिस की गरिमा और छवि को सकारात्मक बनाए रखने की जिम्मेदारी।
साथ ही सम्मेलन में उपस्थित रिक्रूट महिला आरक्षियों की समस्याएँ, सुझाव और प्रशिक्षण से संबंधित बिंदुओं को महोदया द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश तत्क्षण प्रदान किए गए।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन,, क्षेत्राधिकारी तिलहर ज्योति यादव महोदया, प्रशिक्षण स्टाफ एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी ने रिक्रूट महिला आरक्षियों को प्रेरित करते हुए उत्कृष्ट पुलिसिंग और जनसेवा के लिए प्रोत्साहित किया।






