स्कूली वैन से गिर कर घायल छात्रा का हाल चाल लेने सत्यानंद अस्पताल पहुंचे एडीएम एफआर अरविन्द कुमार

स्कूली वैन से गिर कर घायल छात्रा का हाल चाल लेने सत्यानंद अस्पताल पहुंचे एडीएम एफआर अरविन्द कुमार।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर। पुवायां के मारवाह मार्डन स्कूल से घर लौट रही स्कूली वैन के खराब दरवाजे की खिड़की अचानक खुल जाने से जेवा गांव के पास झटके में बाहर गिरी आठ वर्षीय छात्रा मनप्रीत कौर सड़क पर गिर कर घायल हो गई थी गिरने से उसके पांच दांत टूट गए और पैर में गंभीर चोटें आ गईं। राहगीरों ने वैन रुकवाई और किसी तरह बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।महमदपुर सहजनिया गांव निवासी पिता जोधवीर सिंह ने बताया कि वैन का दरवाजा पिछले कई दिनों से खराब था फिर भी चालक ने लापरवाही बरतने हुए दरवाजा सही नहीं कराया
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सपत्नीक छात्रा मनप्रीत कौर को देखने सत्यानंद अस्पताल पहुंचे जहां छात्रा का उपचार चल रहा है एडीएम अरविन्द कुमार ने बच्ची का हाल जाना, पिता की व्यथा सुनी और साफ शब्दों में कहा कि ऐसे वाहन बच्चों की सुरक्षित यात्रा नहीं, बल्कि खतरे की घंटी बन चुके हैं। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार सुबह ही अभियान छेड़ दिया गया, और मानक के विपरीत पाए गए कई वाहनों पर कार्रवाई भी की गई एडीएम अरविन्द कुमार ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की सुरक्षा के किसी तरह का खिलबाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा मानकों के विपरीत संचालित स्कूली वैन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी और ये अभियान लगातार जारी रहेगा






