शाहजहांपुर

तेजतर्रार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कसा बड़े बकायेदार पर शिकंजा 

तेजतर्रार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कसा बड़े बकायेदार पर शिकंजा 

दो करोड़ के बाकीदार की राइस मिल और ईंट भट्ठा सील, डुगडुगी से हुई कुर्की की घोषणा।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )

शाहजहांपुर – अपर जिलाधिकारी (बिo/राo) अरविन्द कुमार के निर्देशन में मंगलवार को जनपद के बड़े बकायेदारों में शामिल नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम मझिला, खुदागंज, तहसील तिलहर के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।नरेंद्र सिंह पर वर्ष 2014 से सीएमआर का लगभग 2 करोड़ 3 लाख 77 हजार 548 रुपये बकाया है, जबकि बैंक का करीब 2 करोड़ रुपये भी बाकी है। भारी बकाया के चलते प्रशासन ने उनकी सिंह राइस मिल को सील कर दिया। मौके पर मिल के मेन गेट, गोदाम और अन्य संपत्तियों पर ताले जड़ दिए गए।यही नहीं, प्रशासन ने कुर्की बोर्ड लगवाकर गांव में लाउडस्पीकर और डुगडुगी के माध्यम से नीलामी की घोषणा करवाई। मिल की नीलामी की तारीख 28 नवम्बर 2025 तय की गई है।उक्त बकायेदार के नाम पर कुल 30 गाटों में 1.703 हेक्टेयर भूमि दर्ज थी, जिसे कुर्क किया गया है। इसके बाद प्रशासन ने सिंह ईंट भट्ठा को भी सील किया, जो बकायेदार के ही नाम से संचालित था। भट्ठे की मशीनों पर ताले डाल दिए गए और उसे पूरी तरह बंद कर दिया गया।अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग और जल निगम को पत्र भेजकर कुर्क की गई संपत्तियों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटे जाएं, ताकि कोई गतिविधि न चल सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बाकीदार की चल-अचल संपत्तियों और गारंटर की संपत्तियों का भी पता लगाकर कुर्की और नीलामी की कार्रवाई की जाए।एडीएम ने साफ कहा कि जनपद में बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अगर किसी बकायेदार ने अपनी संपत्ति किसी और के नाम करा ली है, तो उसकी दाखिल-खारिज भी निरस्त कर दी जाएगी और भूमि राज्य सरकार के नाम निहित की जाएगी।कार्रवाई के दौरान सीआरए मंजीत कश्यप, तहसीलदार तिलहर दीपेंद्र कुमार, चीफ मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा सौरभ भारतद्वाज, धीरज दीक्षित (कलेक्शन स्टाफ), संग्रह अमीन और लेखपाल सहित प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button