उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

शहीदों की नगरी शाहजहांपुर का रेलवे स्टेशन बना ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव।

जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर वन्दे भारत ट्रेन को रवाना किया

शहीदों की नगरी शाहजहांपुर का रेलवे स्टेशन बना ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव।

–जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर वन्दे भारत ट्रेन को रवाना किया

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर। लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के शाहजहांपुर आगमन पर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया। ट्रेन के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा गया स्टेशन परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया ट्रेन के स्वागत के लिए प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर मंच तैयार किया गया अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और रेलवे कर्मियों की मौजूदगी में ट्रेन का आगमन हुआ और भव्य स्वागत किया गया। सुबह से ही स्टेशन पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक अरविन्द कुमार ददरौल जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, विधायक सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, मेयर अर्चना वर्मा, पूर्व विधायक शकुंतला देवी, केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि के रूप में मनमोहन द्विवेदी गोपाल, वीरेंद्र पाल सिंह यादव,अजय यादव,समेत नगर के कई जनप्रतिनिधि स्टेशन पहंच कर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर शाहजहांपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों को विशेष रूप से ट्रेन यात्रा का अवसर दिया गया है। स्कूली बच्चों ने तिरंगा हाथों में लेकर ट्रेन का स्वागत किया और ट्रेन में सवार होकर यात्रा की। इस ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनने को तमाम गणमान्य नागरिक, पत्रकार साथी, साहित्यकार मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button