शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद।

शाहजहांपुर में अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )

शाहजहाँपुर। थाना कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली जब पुलिस टीम ने अवैध तमंचा निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से तमंचों के निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण, कच्चा माल व बने–अधबने हथियार बरामद किए। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरेली–सीतापुर हाईवे स्थित गौशाला तिराहे के पास दबिश दी। मौके से अभियुक्त जालिम सिंह पुत्र स्व. कप्तान सिंह निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना कांट (उम्र 55 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो चालू तमंचे (315 बोर), चार अधबने तमंचे (दो 315 बोर व दो 12 बोर), चार जिंदा कारतूस, ₹1910 नगद, एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन तथा तमंचे बनाने में प्रयुक्त धौंकनी, आरी, ब्लेड, कोयला, लोहे की कतरन, रॉड, डिब्बे आदि उपकरण बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह परिवार के खर्च के लिए अवैध तमंचे बनाकर जनपद एवं बाहर बेचता था, जिससे प्रति तमंचा उसे 5 से 6 हजार रुपये तक की आय होती थी। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 458/25, धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सुशांत रावत, नितिन मलिक, आरक्षी महेन्द्र प्रताप, गवेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, सोनू सिंह, हितेन मलिक व दीपेन्द्र शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस टीम की सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button