वन्दे मातरम्” से गुंजायमान हुआ पुलिस लाइन परिसर राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन।

वन्दे मातरम्” से गुंजायमान हुआ पुलिस लाइन परिसर राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर 7 नवम्बर 2025 को बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा रचित हमारे राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में एक भव्य व प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के सामूहिक गायन से किया गया, जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारीगण एवं पुलिस कर्मियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गीत गाकर देशभक्ति की गूंज से समूचे परिसर को प्रफुल्लित कर दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण CO_यातायात/लाइन,#CO_CITY पंकज पंत प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिला आरक्षीगण सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा “वन्दे मातरम्” गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक महत्ता एवं राष्ट्रीय एकता में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए देश की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया गया।
पुलिस लाइन शाहजहाँपुर का यह देशभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।




