अब बेटियां बनेंगी बदलाव की मिसाल जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह

अब बेटियां बनेंगी बदलाव की मिसाल जिलाधिकारी
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जिलाधिकारी ने किया व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ, मनन प्रोजेक्ट से सशक्तिकरण की नई पहल।
शाहजहांपुर। बेटियों के आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को नई उड़ान देने के उद्देश्य से मंगलवार को विकास भवन सभागार में मनन प्रोजेक्ट के तहत व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को आत्मविकास, नेतृत्व और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब उसकी बेटियां आत्मविश्वास से भरपूर हों। अब समय आ गया है कि हर बेटी अपनी शक्ति को पहचाने और प्रेरणा का प्रतीक बने।उन्होंने घोषणा की कि कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को आगामी 8 मार्च को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि मातृत्व सोशल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से यह वर्कशॉप जनपद में बेटियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि आगे इस पहल को सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में लागू किया जाएगा, ताकि हर बालिका आत्मनिर्भरता की मिसाल बन सके।बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने नगर क्षेत्र की 100 छात्राओं को इस प्रशिक्षण में शामिल कर कार्यशाला की सराहना की। वहीं काउंसलर अनुज्ञा मिश्रा ने छात्राओं को भय और झिझक से मुक्त होकर आत्मबल बढ़ाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा समेत अनेक शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।




