शमशाबाद ढाई घाट पर गंगा बाँध संघर्ष मोर्चा बैनर तले आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन लोगों के साथ साधू संत भी धरने पर बैठे।

शमशाबाद ढाई घाट पर गंगा बाँध संघर्ष मोर्चा बैनर तले आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन लोगों के साथ साधू संत भी धरने पर बैठे।

मातृभूमि की पुकार ( ब्यूरो रिपोर्ट खेतल सिंह यादव)
फर्रुखाबाद। शमसाबाद के ढाई घाट पर तट बंध को लेकर आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा ढाई घाट पर अधूरे तट बंध को लेकर राजकुमार राठौर और राजपाल यादव की अगुआई में धरना प्रदर्शन को आज तीसरा दिन है। धरना स्थल पर कई सैकडा लोग इकट्ठा धरने पर बैठे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक तट बंध नहीं तव तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे ग्रामीणों के साथ साधू संत भी धरने पर बैठे किसान यूनियन से महेंद्र सिंह यादव अपने पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर रहे मौजूद कहा हम किसानों के हित में लडाई लड़ने को तैयार समाजवादी पार्टी से कायमगंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अम्बेडकर ने कहा किसानों की मांगें पूरी हो हम किसानों के साथ हैं। रामकुमार सिंह राठौर ने कहा किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता कई सालों से बाढ आती है।लोगों को यातायात महीनों तक बाधित रहता है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किसानों का कहना है कि हम लोगो को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। मवेशी को चारे की समस्या तमाम फसलें नष्ट हो जातीं हैं। हर साल वही समस्या आम जनता के साथ साधू संतो ने भी धरना प्रदर्शन में दम खम दिखाया अपना समर्थन दिया धरना स्थल पर कई सैकडा लोग इकट्ठा मौसम ने बदले तेवर फिर भी लोगों का उत्साह नहीं हुआ कम हल्की बारिश में भी धरने से नहीं हटे लोग। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रामकुमार राठौर (जिला पंचायत सदस्य कलान)
कार्यक्रम संयोजक राजपाल यादव एडवोकेट महेंद्र सिंह यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन)राजेश यादव प्रदेश अध्यक्ष, मुकुट बिहारी जिला अध्यक्ष, नीलेश कुमार यादव, अकरम खा, नाजिम खा, सोरन राजपूत प्रधान, पर्वत राजपूत प्रधान, सुरजीत यादव , कमलेश कोटेदार, निशार खा, रामचंद्र सिंह, रोहित पाल,बाबा सोनगिरी,सतेंद्र, अनिल कुमार, साथ ही समाज सुधारक न्याय संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपना समर्थन दिया संगठन से जिला प्रभारी धन सिंह ने अपनी कमेटी के साथ समर्थन दिया साथ में श्रीपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष मौजूद रहे। जिला संगठन मंत्री अखिलेश कुमार राधेश्याम, अरुण कुमार, चमन खा ,बब्बर खा ,अंसार खा, हाकिम सिंह राजपूत,जय राम सिंह इत्यादि लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।




