जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों में निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर – आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों के निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें
15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से करायें जाने वाले कार्यों के प्रस्तावों पर जिलाधिकारी द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व उसके निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि नगर निकायों में स्वच्छता एवं सुंदरता बनी रहे।
साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि नगर निकायों में बने सामुदायिक भवनों का प्रभावी उपयोग किया जाए और उनके माध्यम से आमजन को बेहतर सुविधाएँ मिलें।
सभी अधिकारी पारदर्शिता और निष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि विकास की योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुँचे।




