शाहजहांपुर

दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ0 वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने किया।

दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ0 वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने किया।


मातृभूमि की पुकार(संवाददाता)

शाहजहांपुर 11 अक्टूबर 20225 दिन शनिवार माय भारत (नेहरू युवा केंद्र) शाहजहांपुर के तत्वावधान में दो दिवसीय क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सेठ रामचंद्र सिंह इंटर कॉलेज खड़सार विकासखंड तिलहर में किया गया जिसका द्वितीय दिवस शुभारंभ लोकप्रिय विधायक कटरा माननीय डॉ0 वीर विक्रम सिंह प्रिंस के कर कमलों से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया जिसमें द्वितीय दिवस में 200 मी बालिका वर्ग दौड़ एवं 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ तथा बैडमिंटन कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ बालिका वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रियांशु सिंह किरतपुर बिहारी की टीम ने वैष्णवी के साथ विजेता एवं संजलि लालपुर बड़ागांव ने आरुसी के साथ उपविजेता का खिताब हासिल किया 400 मीटर बालक वर्ग में अमन सिंह प्रथम ,सुधांशु द्वितीय ,कौशल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 200 मी बालिका वर्ग में अंशिका यादव ने प्रथम, सीतू ने द्वितीय, तथा दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वॉलीबॉल, खो खो, लंबी कूद ,बैडमिंटन ,बालिका वर्ग ,200 मीटर दौड़, बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ सभी कार्यक्रमों के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र एवं गोल्डन कप सहित पुरस्कार का वितरण माननीय विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस एवं सदस्य बाल कल्याण समिति कुंवर मुनीश सिंह परिहार(एड0) तथा प्रबंधक पूर्व जिला पंचायत सदस्य रूम सिंह यादव के कर कमलो से किया गया माननीय विधायक डॉक्टर वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और जरूरी है कि हम लोग अपना खेल में पूर्ण योगदान करें तथा अपना काम स्वयं करें और जो भी योजनाएं एवं प्रतियोगिताएं होती हैं उनमें प्रतिभाग़ अवश्य करें क्योंकि यह आगे चलकर हमारे लिए जीवन में बहुत उपयोगी साबित होता है उन्होंने कहा कटरा विधानसभा का क्षेत्र दस्यु प्रभावित रहा है इसलिए यहां पर विकास प्रभावित रहा हमारा पूर्ण प्रयास है की विकास घर-घर तक पहुंचे और क्षेत्र का पूर्ण रूप से की विकास हो इसी 

  क्रम में विशिष्ट अतिथि कुंवर मुनीश सिंह परिहार ने कहा की खेल मनुष्य के जीवन में से जुड़ा रहता है इसलिए खेलना बहुत जरूरी है हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है प्रयास अधिक महत्वपूर्ण है इसी क्रम में प्रबंधक रूम सिंह यादव ने कहा कि बच्चों खेल को शिक्षा के साथ-साथ अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं समाज सेवी प्रमोद चौहान ने कहा कि व्यक्ति का विकास तभी संभव है जब वह स्वस्थ है और स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत जरूरी है इसी क्रम में नमामि गंगे के अंतर्गत स्वच्छता शपथ कराई गई कार्यक्रम का संचालन अरविंद मिश्रा ने किया तथा सभी का आभार प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने व्यक्त किया सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सहयोग सहदेव मिश्रा, पवनेश गंगवार, अजय प्रताप , को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किय गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button