शाहजहांपुर
रविवार को भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय होंगे बैनामे – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व।

रविवार को भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय होंगे बैनामे – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने बताया कि नवरात्र के पर्व के अवसर पर अधिक लोग सम्पत्ति का बैनामा कराने आ रहे हैं इसी के मद्देनजर जनपद के सभी उपनिबंधको को निर्देश दिए गए हैं कि 28 सितंबर दिन रविवार को सामान्य कार्य दिवस की भांति सभी उपनिबंधक कार्यालय/(रजिस्ट्री कार्यालय) खुलें रखें सम्बंधित उपनिबंधक अपने क्षेत्र में बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक संघ आदि को समय से सूचना प्रसारित कर दें जिससे आम जनमानस को बैनामा कराने में कोई दिक्कत नहीं हो जनपद के सभी उपनिबंधक कार्यालय रविवार 28 सितंबर को समय से सामान्य कार्य दिवस की भांति खुलें।




