शाहजहांपुर में शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव योगी सरकार द्वारा पास।

शाहजहांपुर में शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव योगी सरकार द्वारा पास।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर जनपद में मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले स्वामी शुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय’ शाहजहांपुर की स्थापना को मंजूरी दे दी गई है।आपको बताते चलें कि शाहजहांपुर जनपद में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान किया गया है. उन्होंने शाहजहांपुर में कदम रखने के बाद शिक्षा की जो अलख जगाई है वह आज पुष्पित और पल्लवित हो रही है. स्वामी चिन्मयानंद का सपना यूनिवर्सिटी बनाने का था जो कि अब पूरा हो गया है।अयोध्या श्री राम मंदिर आंदोलन समिति के प्रणेता रहे स्वामी चिन्मयानंद धार्मिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के शिल्पी कहे जाते हैं. उन्होंने इंग्लिश मीडियम से लेकर संस्कृत महाविद्यालय और लॉ कॉलेज जैसी शिक्षण संस्थान जनपद को दिए शाहजहांपुर महानगर में स्थापित श्री मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के माध्यम से शाहजहांपुर जनपद वासियों को शिक्षित किया जो देश प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने नाम का डंका बजा रहे हैं. यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले सैकड़ो छात्र-छात्राएं आज देश के विकास और उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं.अब स्वामी सुकदेवानंद राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना से प्रदेश के अग्रणी जनपदों में शाहजहांपुर का नाम भी जुड़ गया है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु समर्पण त्याग और तपस्या की अगर बात की जाए तो लगभग एक अरब रुपए से भी अधिक की संपत्ति जोकि मुमुक्ष आश्रम ट्रस्ट के नाम थी उसे अब स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को दान कर दिया गया है..उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर सुकदेवानन्द राजकीय विश्वविद्यालय बनाये जाने की घोषणा कर दी गई है.इस खबर से जनपद वासियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है




