जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की पहल -जिला कारागार में लगा विशाल चिकित्सा शिविर,

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की पहल -जिला कारागार में लगा विशाल चिकित्सा शिविर।
165 से अधिक बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण**
–लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित हुआ कार्यक्रम
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर। जिला कारागार में रविवार को बंदियों की सेहत सुधारने के लिए एक भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। लंगोटी वाले बाबा सेवा समिति, रजि. शाहजहांपुर के सौजन्य से लगे शिविर में महिला, पुरुष और बच्चों समेत 165 से अधिक बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परामर्श दिया और मरीजों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराईं। शिविर में डॉ. दीपा दीक्षित (स्त्री रोग विशेषज्ञ, केएल मेमोरियल अस्पताल), डॉ. ऋतुराज शास्त्री (एमडी), डॉ. एन.डी. अरोड़ा (सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ व पूर्व सीएमएस जिला अस्पताल) और डॉ. अनुराग मिश्रा (नाड़ी रोग विशेषज्ञ) ने बंदियों की जांच की। बीपी, शुगर समेत अन्य रोगों की भी जांच की गई। संस्था अध्यक्ष लवकुश मिश्रा और महासचिव विनय तिवारी के विशेष योगदान से आयोजित शिविर में महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को खिलौने और पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर चिकित्सा विशेषज्ञों को संस्था की ओर से सम्मान पत्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल को भी मंच से सम्मानित किया गया। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि जेल में बंदियों को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना समाज और मानवता दोनों की जिम्मेदारी है।