भैंसी नदी पुनर्जीवन के लिए उतरी युवाओं की टोली

भैंसी नदी पुनर्जीवन के लिए उतरी युवाओं की टोली
पर्यावरण संरक्षण के लिए शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता,अभियंता , कलाकार,पत्रकार और कृषक आए एक मंच पर
और द जेंटलमैन साइकिल क्लब के आवाह्न पर रविवार को चलाया गया व्यापक भैंसी नदी पुनर्जीवन अभियान।
पर्यावरण जन जागरण अभियान को गति देने पहुंची द फंडोज की टीम।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां, शाहजहांपुर।रविवार को द जेंटलमैन साइकिल क्लब की अगुवाई में शिक्षा, चिकित्सा,कानून,कला रंगमंच, पत्रकारिता सहित तमाम क्षेत्रों से जुड़े युवाओं ने भैंसी नदी पुनर्जीवन अभियान को गति देने के लिए द फंडोज यूट्यूब चैनल के कलाकारों ने उत्पल बाजपेई के नेतृत्व में नदी किनारे पौधरोपण किया।
जीवनधारा संस्था से जुड़े ट्री मैन के नाम से विख्यात पर्यावरण प्रेमी कवि डॉ प्रदीप वैरागी ने पर्यावरण मित्र वृक्ष जामुन की उन्नत किस्म का वृक्षारोपण किया।
द जेंटलमैन साइकिल क्लब के संस्थापक सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि क्लब के सदस्य प्रत्येक रविवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा के साथ ही पौधरोपण कर नदी, तालाब, धार्मिक स्थल आदि का संरक्षण और संवर्धन हेतु यथोचित श्रमदान करते हैं।
इस अवसर पर संस्थापक सदस्य राजीव शर्मा ने द फंंडोज टीम , सुबोध कनौजिया और कवि डॉ. प्रदीप वैरागी का अतिथियों का तिरंगा पहनाकर सम्मानित किया।
अंत में आभार पुवायां इण्टर कॉलेज के शिक्षक संजय मिश्रा ने व्यक्त किया
इस अवसर पर अधिवक्ता सुबोध कुमार कनौजिया और सुबोध वर्मा, रामसेवक राठौर, संजय मिश्रा डॉ रबींद्र बाजपेई, कृष्ण शंकर रस्तोगी,सुनील सिंघानिया, डॉ प्रदीप कटियार, राजेन्द्र सिंह यादव, सीपी सिंह सहित द फंडोज यूट्यूब टीम का विशेष सहयोग रहा।