आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ तले दबे दंपति ने 3 साल के मासूम बेटे को जहर देकर खुद की आत्महत्या

आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ तले दबे दंपति ने 3 साल के मासूम बेटे को जहर देकर खुद की आत्महत्या।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना रौजा क्षेत्र में स्थित दुर्गा इंक्लेव कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। यहां हरियाणा हैंडलूम के मालिक 35 वर्षीय सचिन ग्रोवर और उनकी 32 वर्षीय पत्नी ने आर्थिक तंगी और कर्जदारों के उत्पीड़न से तंग आकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना में उनका 3 वर्षीय मासूम बेटा भी शिकार हो गया। दंपति ने पहले बच्चे को जहर पिला दिया और उसके बाद खुद फांसी लगा ली। पुलिस को सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां जांच शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, सचिन ग्रोवर मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे, लेकिन व्यापार के सिलसिले में शाहजहांपुर में बस गए थे। वे दुर्गा इंक्लेव कॉलोनी में हरियाणा हैंडलूम नामक एक छोटे से कपड़ा व्यवसाय के मालिक थे। कोविड-19 महामारी के बाद से उनका कारोबार लगातार डगमगाता चला गया। बाजार में मंदी, बढ़ती महंगाई और प्रतिस्पर्धा ने उनके व्यवसाय को बुरी तरह प्रभावित किया। पड़ोसियों के मुताबिक, सचिन पर कई कर्जदारों का लाखों रुपये का कर्ज था, जो लगातार दबाव बना रहे थे। “सचिन भाई पिछले कई महीनों से परेशान दिख रहे थे। रात-रात भर सोते नहीं थे और कर्ज चुकाने के लिए नए कर्ज लेते जा रहे थे,” परिवार के एक करीबी रिश्तेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दंपति ने घटना से कुछ घंटे पहले ही एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें आर्थिक तंगी, कर्ज के दबाव और भविष्य की चिंता का जिक्र किया गया था। नोट में लिखा था, “हम कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं। बच्चे का भविष्य सुरक्षित नहीं देख पा रहे। अब और सहन नहीं होता।” पुलिस ने यह नोट बरामद कर लिया है और उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जब पड़ोसियों को संदिग्ध चीखें सुनाई दीं। सुबह होने पर जब दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई, तो अंदर का भयावह दृश्य सामने आया।सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि दंपति ने अपने 3 साल के बेटे को पहले जहर पिला दिया, जिससे बच्चा भी उनकी गोद में मृत पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन प्रारंभिक जांच में जहर और फांसी की पुष्टि हो चुकी है।
यह घटना शाहजहांपुर में आर्थिक संकट से जुड़ी आत्महत्याओं की एक कड़ी लग रही है, जहां पहले भी कई परिवार इसी तरह टूट चुके हैं।
#पुलिस_कार्रवाई: एसपी ने संभाली कमान, जांच तेज
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया, “यह एक दुखद घटना है। प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी ही मुख्य कारण लग रही है। हम सुसाइड नोट, मेडिकल रिपोर्ट और कर्जदारों के बयानों की जांच कर रहे हैं। किसी भी प्रकार के दबाव या बाहरी साजिश की आशंका को नकारा नहीं जा सकता। फॉरेंसिक टीम ने सारे साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।” एसपी ने कहा कि थाना रौजा की टीम कर्जदारों से पूछताछ कर रही है और यदि कोई लापरवाही या उकसावा पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।




