शाहजहांपुर

अनाज से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में पलटी दो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर बचाई जान।

अनाज से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में पलटी दो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर बचाई जान।


मातृभूमि की पुकार(संवाददाता)

अनाज से लदी ट्रैक्टर-ट्राली बाढ़ के पानी में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे दो लोगों ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचायी।

शाहजहांपुर।थाना मिर्जापुर क्षेत्र के इस्लामनगर में बाढ़ का पानी गांव में घुस गया। मोहनलाल मिश्रा ने इस्लामनगर में 116 कट्टा गेहूं खरीदा था।जिसे वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर बहरिया जा रहा था।सड़क पर ढाई मीटर तक पानी भरा हुआ था।अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सड़क से नीचे उतर गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में पूरी तरह से पलट गई।ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर जेसीबी ले जाकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया।इससे पहले भी इसी इलाके में बाढ़ के पानी में डूब कर एक एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई थी।उधर जब इस संबंध में एसडीएम कलान अभिषेक प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सड़क से नीचे उतर गया।जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।अनाज और ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकाल लिया गया है।घटना में कोई जनहानि नहीं हुयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button