शाहजहांपुर

सड़क पर बेलगाम वाहन अब नहीं पाएंगे छूट। डीएम 

सड़क पर बेलगाम वाहन अब नहीं पाएंगे छूट। डीएम 

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )

—जिलाधिकारी की चेतावनी पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त

—बिना हेलमेट दो पहिया चालकों पर जनपद भर में चलेगा सघन अभियान

शाहजहाँपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अब सख्त तेवर में नजर आ रहा है।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें जिले भर की ट्रैफिक व्यवस्था, ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटनाओं पर लगाम कसने को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक में डीएम ने साफ कहा कि जिन वाहनों के पांच बार से अधिक चालान हो चुके हैं, वे अगर सड़कों पर चलते मिले तो तत्काल जब्त किए जाएंगे। इस आदेश के दायरे में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन हैं, जिनकी संख्या 700 से अधिक बताई जा रही है। बिना हेलमेट चलाया तो कटेगा चालान, होगी कड़ी कार्रवाई डीएम ने जुलाई माह की दुर्घटना रिपोर्ट पर नाराजगी जताई, जिसमें पाया गया कि अधिकांश मौतें बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों की हुई हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में एक साथ औचक चेकिंग अभियान चलाया जाए और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ चालान व कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही, एसएचओ को सख्त निर्देश दिए गए कि एनएच और अन्य मुख्य मार्गों पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन व ई-रिक्शा न दौड़ें। एनएच-30 के अवैध कट्स 10 दिन में होंगे बंद बैठक में एनएच-30 पर बने अवैध कट्स को लेकर भी गंभीरता दिखी। जिलाधिकारी ने कहा कि 10 दिनों के भीतर सभी अवैध कट्स बंद किए जाएं और जहां भी ये कट बनाए गए हैं, वहां प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए। साथ ही वैध कट्स पर स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को दिए गए।नगरिया मोड़ पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने का जिम्मा नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जबकि वहां तारबंदी कराने का निर्देश वन विभाग को दिया गया। ई-रिक्शा पर भी सख्ती, सिर्फ निर्धारित मार्गों पर मिलेगा संचालन का अधिकार शहर में ई-रिक्शा की अव्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए कि सिर्फ चयनित 8 मार्गों पर ही निर्धारित संख्या में रिक्शों का संचालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए यातायात पुलिस निरीक्षक को विशेष निगरानी करने को कहा गया।ब्लैक स्पॉट्स पर भी होगी कड़ी निगरानी डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि हर ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। सड़क सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट के पालन को लेकर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button