ग्राम बछलैया में बनाया जा रहा धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार,छाई रौनक की बौछार।

ग्राम बछलैया में बनाया जा रहा धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार,छाई रौनक की बौछार।
(ब्यूरो चीफ/ संजीव कुमार प्रजापति)
फर्रुखाबाद / शमसाबाद के क्षेत्र ग्राम बछलैया में कृष्ण जन्म अष्टमी की छाई रौनक, जैसे आज देशभर में जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस दिन भक्त उपवास रखते हैं. कान्हा जी का श्रृंगार करते हैं और भगवान को उनका प्रिय भोग लगाते हैं. इस बार जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 04 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. चंद्रोदय का समय रात 11 बजकर 32 मिनट निर्धारित है. आइए ऐसे में जानते हैं कि अलग-अलग शहरों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त क्या रहने वाला है.जहां बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने पर बहुत अच्छे अच्छे भोग बनाए और मटकों में टॉपी बिस्किट और अन्य सामग्री भरी। काफी बच्चों ने डीजे लगाकर भक्ति के गानों पर धूम धाम से नाच किया। पूजा आराधना की।