शाहजहांपुर

शाहजहांपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।

शाहजहांपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।


मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)

शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय एकीकरण की शपथ दिलाई। उन्होंने गांधी भवन में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस, नगर निगम परिसर में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहड़ी, अशफाक उल्ला खां और शहीद उद्यान पार्क में नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी जिलाधिकारी ने सराहना की। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की वीर नारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एक सड़क दुर्घटना में घायल कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाने वाले चार व्यक्तियों को भी गुड समैरिटन के रूप में शॉल और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत 2047 का लक्ष्य तभी संभव है जब हम शहीदों के सपनों को समझकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने नागरिकों से अपने दायरे से बाहर निकलकर अतिरिक्त प्रयास करने और सामाजिक संवेदनशीलता दिखाने का आह्वान किया। उन्होंने हाल ही में हुई 24 घंटे की विधानसभा का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश की जीडीपी को अगले एक वर्ष में 35 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसमें प्रत्येक नागरिक, अधिकारी और कर्मचारी की भूमिका महत्वपूर्ण है।जिलाधिकारी ने शाहजहांपुर की स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक भूमिका को याद करते हुए सभी से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लेने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. इंदु अजनबी ने किया। अंत में, जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन से शहीदों की सलामी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खिरनी बाग, रामलीला मैदान में शहीदों की रैली को सलामी दी।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्र, अरविंद कुमार, राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button