जिलाधिकारी ने खन्नौत एवं गर्रा नदियों में बढ़ते जल का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने खन्नौत एवं गर्रा नदियों में बढ़ते जल का किया निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर 15 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नदियों में बढ़ते जल स्तर का खन्नौत नदी के हनुमत धाम एवं गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों से अपील की है कि जल स्तर बढ़ने से पहले अपना सामान लेकर शरणालय या अन्य सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।बाढ़ प्रभारी अधिकारी ने बताया कि गर्रा नदी का जलस्तर अजीजगंज पुल पर 145.400 मी० एवं खन्नौत नदी का जलस्तर लोधीपुर पुल पर 144.500 मी0 रिकार्ड किया गया है। जनपद शाहजहाँपुर में कटना नदी 1400 क्यूसेक डिस्चार्ज के साथ गर्रा नदी में मिल रही है। इसके अतिरिक्त दियूनी बैराज से कल अपरान्ह से 40000 क्यूसेक से अधिक पानी पास हो रहा है एवं जनपद में इस पानी का प्रभाव दिनांक 17.08.2025 को आने की सम्भावना है। इस कारण दिनांक 17.08.2025 को गर्रा नदी का जलस्तर वर्तमान जलस्तर 145.400 मी० से लगभग 3.000 मी० एवं खन्नौत नदी का जलस्तर वर्तमान जलस्तर 144.500 मी० से लगभग 1.000 मी० बढ़ने की सम्भावना है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिनांक 17.08.2025 तक को बढ़ने वाले जलस्तर के अनुसार समस्त तैयारियों पूर्ण कर ली जाए और नदियों के आसपास निवास कर रहे लोग सतर्कता रहें और सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जल स्तर बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार का नुकसान न हो। जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राहत शिविर, बाढ़ चौकी, नाव एवं चिकित्सा सहित आदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर लापरवाही न बरती जाए। सभी राहत की टीमें सतर्क रहें और तथा अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। बढ़ते जल स्तर की जानकारी से जन सामान्य को अवगत कराते रहे। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजय पाण्डेय, अधिशासी अभियंता शारदा नहर सुनील भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।