जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
जिलाधिकारी ने सतकर्ता एवं सैंपलिंग बढ़ाने के दिये निर्देश।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर 13 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद में बर्ड फ्लू की रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट वी0सी0 कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद रामपुर में बर्ड फ्लू बीमारी प्रकाश में आने पर सतर्कता एवं सैंपलिंग बढ़ाने के पशुपालन विभाग को निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोई भी बर्ड फ्लू पॉजिटिव का मामला नहीं आया है। जिलाधिकारी ने पशुपालन को निर्देश दिए कि पोल्ट्री फार्म में जाकर सैंपलिंग तथा टेस्टिंग की गति बढ़ाई जाए। उन्होने ने जनपद में (बर्डफ्लू) के सम्भावित खतरों से निपटनें हेतु सतर्कता एवं सावधानियां बरतनें के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कुक्कुट पालकों से लगातार सम्पर्क स्थापित किया जायें, जिससे पक्षियों में किसी भी असामयिक बीमारी एवं अत्यधिक संख्या में अचानक पक्षियों की मृत्यु की दशा में तत्काल विभाग को सूचना मिल सके। पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गहनतापूर्वक एवं गम्भीरता पूर्वक सर्विलॉन्स किया जाय, इस हेतु वैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री दुकान /बाजार, वन्य जीव, पक्षी, जलाशय के क्षेत्रों का लगातार सर्विलॉन्स किया जाये। जनपद में पालतू पक्षियों बर्डफ्लू सर्विलान्स एवं मानिटरिंग को निरन्तर बनाए रखा जाए एवं पक्षियों के पर्याप्त क्लोएकल, ओरो फेरेन्जियल एवं सीरम सैम्पल जांच हेतु कैडरेड, रखा जाए एवं पक्षियों के पर्याप्त क्लोएकल, ओरो-फेरेन्जियल एवं सीरम सैम्पल जांच हेतु कैडरेड, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली को भेजा जाये।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।