शाहजहांपुर

ढाईघाट मार्ग का निरीक्षण, बाढ़ के पानी के बढ़ते खतरे के दृष्टिगत मार्ग बंद करने की कार्यवाही।

 ढाईघाट मार्ग का निरीक्षण, बाढ़ के पानी के बढ़ते खतरे के दृष्टिगत मार्ग बंद करने की कार्यवाही।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

 जनपद शाहजहाँपुर के ए0डी0एम0 (एफ/आर) एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा मिर्ज़ापुर जरियनपुर से ढाईघाट को जाने वाले मुख्य मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण बाढ़ के पानी के स्तर में निरंतर वृद्धि और संभावित खतरों के मूल्यांकन हेतु किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त मार्ग पर आसपास के नदी-नालों एवं बाढ़ के पानी का अत्यधिक दबाव है, जिसके कारण पानी सड़क पर तेज़ बहाव के साथ भर गया है। इस परिस्थिति में सामान्य आवागमन करने वाले राहगीरों, ग्रामीणों एवं वाहनों के फिसलने या बहाव में फंसने का गंभीर खतरा है।जन-जीवन की सुरक्षा, दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत ए0डी0एम0 (एफ/आर) एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के संयुक्त आदेशानुसार उक्त मार्ग को तत्काल प्रभाव से आमजन हेतु पूर्णत: बंद करा दिया गया। साथ ही मार्ग के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि किसी भी नागरिक द्वारा अनजाने में उस मार्ग का उपयोग न किया जा सके।निरीक्षण एवं मार्ग बंद करने की कार्यवाही के समय उपजिलाधिकारी कलान, थानाध्यक्ष कलान, एस0ओ0 मिर्ज़ापुर, तथा एस0डी0आर0एफ0 (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर मौजूद रही। एस0डी0आर0एफ0 टीम को आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखने, आपातकालीन बचाव उपकरणों के साथ तत्पर रहने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित राहत कार्य हेतु निर्देशित किया गया।

*प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा बाढ़

 प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी की जा रही है तथा जल स्तर की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की जाती है कि बाढ़ के पानी वाले क्षेत्रों से दूर रहें, अनावश्यक यात्रा न करें, अफवाहों पर ध्यान न दें तथा प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशों का पालन करें।किसी भी आपात स्थिति में निःशुल्क डायल 112 पर अथवा नज़दीकी पुलिस थाने/प्रशासनिक अधिकारी को तत्काल सूचित करें, ताकि समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button