गंगा की बाढ़ से सड़क पर बहा पानी में बाइक समेत बहे परिवार के 4 लोग, महिला की मौत, बच्ची लापता।
प्रशासन ने पहले नहीं करानी समझी वेरीकेटिंग जान जोखिम में डाल कर निकल रहे थे राहगीर,,

गंगा की बाढ़ से सड़क पर बहा पानी में बाइक समेत बहे परिवार के 4 लोग, महिला की मौत, बच्ची लापता।
,,प्रशासन ने पहले नहीं करानी समझी वेरीकेटिंग जान जोखिम में डाल कर निकल रहे थे राहगीर,,
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर/ मिर्जापुर क्षेत्र में गंगा नदी की बाढ़ से जलालाबाद-ढाईघाट स्टेट हाइवे पर एक दुखद घटना घटी। रविवार शाम लगभग 3 बजे के लगभग धीयरपुरा डिप पर तेज बहाव में एक बाइक सवार परिवार बह गया।इस हादसे में 26 वर्षीय रोली की डूबकर मौत हो गई। उनकी 4 वर्षीय बेटी काजू अभी भी लापता है। पुलिस बच्ची की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है। परिवार के दो अन्य सदस्य रोली के पति पान सिंह और उनका एक बालक सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।मृतका के पिता अवधेश ने बताया कि उनकी बेटी रोली रक्षाबंधन पर उनके घर पहाड़पुर आई थी। वह अपने परिवार के साथ वापस अपनी ससुराल चौकी अतरपुरा, थाना पटियाली, कासगंज जा रही थी। धियरपुर रपटा पुलिया पर उनकी बाइक फिसल गई। इस दौरान रोली और उनकी बेटी काजू पानी में बह गईं।घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।और लापता बच्ची को खोजने का अभियान जारी है। बाढ़ के कारण जलालाबाद-ढाईघाट, मार्ग पर तेज गति से कई फुट पानी बह रहा है।प्रशासन ने पहले नहीं करानी समझी वेरीकेटिंग जान जोखिम में डाल कर निकल रहे थे राहगीर।लोगो का कहना है अगर प्रशासन की तरफ से वेरीकेटिंग करा दी गई होती तो यह दुर्घटना नहीं होती।