बाढ़ राहत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अपर जिलाधिकारी बिo राo

बाढ़ राहत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अपर जिलाधिकारी बिo राo
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर –अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार द्वारा तहसील कलान में गंगा नदी से बाढ़ प्रभावित गांव पैलानी उत्तर के मजरा इस्लामनगर, आजादनगर, मस्जिद नगला का नाव और ट्रैक्टर पर बैठकर बाढ़ इलाकों निरीक्षण और भ्रमण किया गया इस दौरान एडीएम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य रूप से मेडिकल दवाओं और पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था हेतु बताया गया। उपरोक्त दोनों समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेडिकल कैंप लगवाने और जरूरत की दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं बाढ़ जनित रोग के निदान हेतु डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वही पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था कराने, तहसीलदार को 10 बड़ी और मझोली नाव लगवाने तथा 02मोटर वोट लगवाने तथा बाढ़ पीड़ित परिवार का सर्वे कराने और आवश्यक राशन कीट खाद्यान्न की डिमांड करने और लोगों को बाढ़ शरणालय में सुरक्षित तरीके से ले जाने की अपील करने हेतु निर्देश दिए गए। वही बाढ़ पुलिस चौकी भी लगवाने के निर्देश दिए गए।अपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को विद्युत पोल से करेंट आदि तारों को देखने को निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान नौशाद और अन्य घर पर शौचालय की दिक्कत को देखते हुए एडीएम ने अस्थाई शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी विभाग समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।बता दे कि गंगा नदी कलान में डेंजर लेवल 143.650 जो बर्तमान में खतरे के लगभग बाढ़ पहुंच चुकी है। आने वाले समय में गंगा नदी के जलस्तर में वृयेद्धि की संभावना है ऐसे में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वे सुरक्षित स्थान बाढ़ शरणालय केंद्र में शरण ले जहां जिला प्रशासन के द्वारा वहां रहने खाने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।