हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय पर योजना बैठक सम्पन्न।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय पर योजना बैठक सम्पन्न।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर”हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण योजना बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश राणा जी उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर महानगर श्रीमती शिल्पी गुप्ता जी ने की। उन्होंने आगामी “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मुख्य अतिथि सुरेश राणा जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक मंडल पर तिरंगा यात्रा बहुत भव्य निकलनी है जितने भी वीर शहीदों के स्मारक प्रतिमाएं हैं वहां स्वच्छता का करके माल्यार्पण करना है आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हम लोग विजय उत्सव स्वतंत्रता दिवस बहुत भव्य मनाएंगे हर घर में तिरंगा लगाना है यह अभियान देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें और तिरंगे के प्रति सम्मान एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाएं।बैठक में आगामी 10 से 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई और कार्य विभाजन सुनिश्चित किया गया।बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप यादव जी,महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा जी,ब्लॉक प्रमुख श्री राजाराम वर्मा जी,हर घर तिरंगा अभियान के संयोजक आशीष वर्मा ,सह संयोजक आयुष शंखधर, अर्जुन सिंह गौरीश,सभी मंडल अध्यक्ष,महानगर के पार्टी पदाधिकारी, मंडल के संयोजक ,सह संयोजक व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।