जिला कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।

जिला कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर। जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व इस बार कुछ खास अंदाज़ में मनाया गया। लायंस क्लब सहेली की महिलाओं ने जेल पहुंचकर बंदियों और कर्मचारियों को राखी बांधी। बहनों का यह प्रेम देखकर जेल का माहौल भावुक हो गया। रक्षाबंधन पर्व से पहले गुरुवार को जिला जेल में राखी का आयोजन किया गया। लायंस क्लब सहेली की महिलाओं ने सबसे पहले जेल अधीक्षक मिजाजीलाल अन्य अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी। इसके बाद उन्होंने जेल में बंद कैदियों को भी राखी बांधकर उनके जीवन में भाई-बहन के रिश्ते की अनुभूति कराई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने क्लब की महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि त्योहारों के वक्त जेल में तैनात कर्मचारियों को अक्सर घर नहीं जाने मिलता, ऐसे में बहनों का यह प्रेम एक सच्ची सौगात है। उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी से ही जेल सुधार की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकते हैं। राखी बांधते वक्त कई बंदी भावुक हो उठे। कुछ की आंखों से आंसू भी छलक पड़े। मुस्लिम और सिख समुदाय के बंदियों ने भी राखी बंधवाई और बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पूरे आयोजन के दौरान जेल परिसर में अपनत्व और भाईचारे का माहौल बना रहा। लायंस क्लब सहेली की डायरेक्टर ज्योति गुप्ता ने बताया कि जब से मिजाजीलाल ने जेल अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला है, जेल परिसर का माहौल काफी सकारात्मक हुआ है। सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी से अब यहां सांस्कृतिक और सुधारात्मक कार्यक्रम नियमित रूप से हो रहे हैं। उन्होंने कहा यह सिर्फ राखी नहीं थी, बल्कि उन बंदियों के लिए एक भावनात्मक सहारा भी था, जो अपने घर और बहनों से दूर हैं। आज हमें उनके लिए बहन बनने का सौभाग्य मिला। कारागार में रक्षाबंधन का यह आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया। बहनों की इस पहल ने यह संदेश दिया कि रिश्ते केवल खून से नहीं, भावना और सेवा से भी निभाए जाते हैं। जेल की ऊंची दीवारों के भीतर प्रेम और भाईचारे की यह मिसाल अमिट छाप छोड़ गई।