शाहजहांपुर

जिलाधिकारी ने नदियों में बढ़ते जल स्तर की दृष्टिगत खन्नौत एवं गर्रा नदी का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने नदियों में बढ़ते जल स्तर की दृष्टिगत खन्नौत एवं गर्रा नदी का किया निरीक्षण।


‎मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता) 

‎–खन्नौत नदी में 07 अगस्त को लगभग 03 फीट जलस्तर बढ़ने की संभावना अलर्ट

‎शाहजहांपुर आज बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नदियों में बढ़ते जल स्तर का खन्नौत नदी के हनुमत धाम एवं गर्रा नदी के अजीजगंज तटबंध का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर जानकारी लेते हुए बताया कि खन्नौत नदी में 07 अगस्त को लगभग 03 फीट जलस्तर बढ़ने की संभावना है।उन्होने कहा कि आसपास निवास कर रहे लोग सतर्कता बरतें और अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि जल स्तर बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार की हानि से बचा जा सके।जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर बढ़ रहे जलस्तर का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राहत शिविर, बाढ़ चौकी, नाव एवं चिकित्सा सहित आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर राहत कार्यों में कोताही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी टीमें सतर्क रहें तथा अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेते रहे। बढ़ते जल स्तर की जानकारी से जन सामान्य को अवगत कराते रहे। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ.विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार,उप जिलाधिकारी सदर संजय पाण्डेय, तहसीलदार सदर सतेन्द्र कटियार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button