शाहजहांपुर

‎जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपुण परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में की बैठक।

‎जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपुण परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में की बैठक।


‎मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)

‎शाहजहांपुर 5 अगस्त। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में  जनपद में युग्मन (पेयरिंग) किये जा रहे विद्यालयों एवं निपुण परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने 12 जुलाई को हुई निपुण परीक्षा के संबंध में जानकारी ली लेते हुए निर्देश दिए कि हर क्लास के लिए टीचर नामित किये जाए। टीचर्स मोटिवेट करके बच्चों को पढ़ाए। प्रत्येक दिन बच्चों को पढ़ने में कुछ न कुछ टारगेट दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ना लिखना, गिनती एवं पहाड़े अवश्य आने चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगली निपुण परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित कराई जाए इसके लिए सारी तैयारियां समय से ही पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कक्षा 6, 7 एवं 8 के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र छपवाया जाए।जिलाधिकारी ने 12 जुलाई की हुई परीक्षा के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए पर्यवेक्षक लगाया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षक की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हो तथा उसके बाद मूल्यांकन भी उपस्थिति में कराया जाए। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन अच्छे प्रकार से होने चाहिए किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 12 जुलाई की परीक्षा में जिन विद्यालयों में सी, डी एवं ई अधिक ग्रेड आए है उन्हें जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगस्त माह 80 प्रतिशत से कम रिजल्ट आने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संबंधित एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगस्त माह की परीक्षा में जिसकी अधिक ई ग्रेड आने पर संबंधित प्रधानाचार्य एवं एबीएसए का वेतन एवं वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल वार रिजल्ट को चेक करें और पढ़ाई पर ध्यान न देने वाले शिक्षकों को चिन्हित करें। जिलाधिकारी ने विद्यालय पेयरिंग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय की दूरी एक किलोमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए और जिन विद्यालयों में 50 से कम छात्र संख्या है उन्हीं विद्यालयों पेयरिंग की कार्रवाई की जाए। उन्होंने पेयरिंग की कार्रवाई पर खंड शिक्षा अधिकारियों को पुनः जांच करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जर्जर विद्यालय के भवनों की ध्वस्तीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि यह सूचित किया जाए कि कहीं पर भी जर्जर भवनों में पढ़ाई नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह सहित संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button