गोंडा में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत | एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल।

गोंडा में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की दर्दनाक मौत | एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल।
मातृभूमि की पुकार (डेस्क)
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। शनिवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि जिसने भी मंजर देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जो आसपास के गांवों से दर्शन के लिए एक धार्मिक स्थल की ओर जा रहे थे। लेकिन इटियाथोक क्षेत्र के पास एक तेज मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधे नहर में जा समाई।
9 मृतक एक ही परिवार से
हादसे में जान गंवाने वालों में 9 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। यह खबर जब गांव में पहुंची तो पूरा माहौल शोक और चीख-पुकार से भर गया। लोग घरों से बाहर निकल आए और हर तरफ मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चार घायल, अस्पताल में भर्ती
बोलेरो में सवार बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
प्रशासन अलर्ट, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।प्राथमिक जांच में तेज़ रफ्तार और मोड़ पर फिसलन को हादसे की वजह बताया जा रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए।यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि कई घरों को एक साथ उजाड़ देने वाला एक गहरा ज़ख्म है। गोंडा ही नहीं, पूरा प्रदेश शोक में डूबा है।