मैनपुरी में हुए सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद /संजीव कुमार प्रजापति
मैनपुरी में हुए सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत।
मैनपुरी में हुए सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सभी शव पांचाल घाट गंगा तट पर पहुंचे। वहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर आंख नम थी।
हादसे में फर्रुखाबाद के लोकों रोड मसेनी निवासी प्राइवेट शिक्षक प्रशांत भदौरिया की पत्नी सुजाता और उनकी बेटी आर्या की मौत हुई।
साथ ही उनके साले दीपक और उनकी पत्नी की भी मौत हो गई।शनिवार दोपहर पांचाल घाट पर अंतिम विदाई के लिए मैनपुरी, कन्नौज और फर्रुखाबाद से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दोनों बच्चियों आशी और आर्या को नाव से गंगा के दूसरे तट पर ले जाकर जल प्रवाह किया गया। प्रशांत ने अपनी पत्नी सुजाता को मुखाग्नि दी।
मृतक दीपक के भाई राकेश ने अपने भाई और भाभी को मुखाग्नि दी।प्रशांत के साढ़ू विकास भदौरिया ने बताया कि छह साल पहले ही सुजाता से प्रशांत की शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी थी, जिसकी भी हादसे में मौत हो गई। जिस गाड़ी से हादसा हुआ, वह भी कुछ महीने पहले ही प्रशांत ने खरीदी थी।
मृतक दीपक के रिश्तेदार अंकुर प्रताप सिंह ने बताया कि दीपक का परिवार मूल रूप से मैनपुरी के किशन विकासखंड के हिंदूपुर गांव का रहने वाला था। वह छिबरामऊ में आढ़त का काम करते थे और परिवार के साथ रहते थे। उनके पिता राज्य सेतु निगम में कार्यरत हैं।हादसे में दीपक की एक पुत्री आराध्या जीवित बची है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आमतौर पर छिबरामऊ से अंतिम संस्कार के लिए शव फर्रुखाबाद के श्रृंगी रामपुर घाट ले जाते हैं, लेकिन बाढ़ और कीचड़ की वजह से सभी शव पांचाल घाट लाए गए।