फर्रुखाबाद में पिछले 4 दिनों से जलस्तर फिर बढ़ा,खतरे के निशान 137.10 सेंटीमीटर के बेहद करीब। किसानों की फसलें ख़राब होने का डर।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद में पिछले 4 दिनों से जलस्तर फिर बढ़ा,खतरे के निशान 137.10 सेंटीमीटर के बेहद करीब। किसानों की फसलें ख़राब होने का डर।
फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर पिछले चार दिनों से लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को जलस्तर बढ़कर 136.45 सेंटीमीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान 137.10 सेंटीमीटर के बेहद करीब है। एक सप्ताह पहले तक गंगा का जलस्तर लगातार कम हो रहा था। इससे गंगा किनारे रहने वाले ग्रामीणों को राहत मिली थी। उनके खेतों से पानी निकल गया था। लेकिन पिछले 4 दिनों से जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है।शनिवार को जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई। इससे अमृतपुर और कायमगंज तहसील क्षेत्र के गंगा किनारे के गांवों में समस्याएं बढ़ने लगी हैं। किसानों के खेतों में पानी फिर से भरने लगा है। ग्रामीणों को फसल खराब होने का डर सता रहा है। गंगा किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में गांवों में भी पानी पहुंच जाएगा।बाढ़ कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, नरौरा बांध से 80,447 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है। साथ ही रामगंगा में भी खो बैराज से 700, हरेली बैराज से 350 और रामनगर बैराज से 648 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। अमृतपुर तहसील क्षेत्र में गंगा के साथ-साथ रामगंगा का भी बाढ़ का प्रकोप रहता है।