अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व के द्वारा जिला कारागार में बंदियों को भेंट की गई रोज़मर्रा सामग्री।

अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व के द्वारा जिला कारागार में बंदियों को भेंट की गई रोज़मर्रा सामग्री।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर, जेल में गरीब एवं जरूरतमंद 500 बंदियों को टी-शर्ट एवं स्लीपर भेंट किए गए।अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार एवं क्षेत्राधिकार नगर पंकज पंत के द्वारा उक्त सामग्री बंदियों में भेंट की गई।उक्त सामग्री समाजसेवी ओमेंद्र सिंह के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार के द्वारा कारागार की व्यवस्थाओं को लेकर के प्रसन्नता व्यक्त की और मिजाजी लाल, वरिष्ठ जेल अधीक्षक के कार्यों की सराहना की। उनके द्वारा समय-समय पर गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों के कल्याणार्थ चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की और कारागार में चहु ओर हरियाली एवं सफाई व्यवस्था की सराहना की और कहा कि जेल में ऐसा वातावरण पैदा करना एक मुश्किल कार्य है जो मिजाजी लाल के द्वारा तैयार किया गया है। दोनों अधिकारी कारागार के मासिक निरीक्षण पर आए हुए थे। अनेक बंदी जो की जेल में बंद होने पर उनके कमाई के साधन बंद हो जाते हैं और उनके परिवार परेशानी में पड़ जाता है ऐसी हालत में जेल में उनको जरूरी कपड़े एवं अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती है। लेकिन जेल में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के रहने से कोई भी बंदी अभाव में नहीं रहता है वह विभिन्न समाज कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठन,व्यापारिक संगठन एवं औद्योगिक घरानों से संपर्क कर बंदियों के दैनिक उपयोग में आने वाली कपड़े, जूते, हाइजीन किट, कंबल अन्य गर्म कपड़े आदि की व्यवस्था कर उन्हें अभाव से दूर रखते हैं। सभी बंदी टी-शर्ट एवं स्लीपर पाकर बहुत ही प्रसन्नचित दिखाई दिए और सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।सभी बंदियों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता व्यक्त की।