नवोदय विद्यालय समिति की ओर नवोदय विद्यालय में दाखिले को ऑन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ी !

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद……!
संजीव कुमार प्रजापति…..!
नवोदय विद्यालय समिति की ओर नवोदय विद्यालय में दाखिले को ऑन लाइन आवेदन की तिथि बढ़ी !
फर्रुखाबाद:-नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2025-26 कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है| ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं और तय तिथि में आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब बढ़ाई गई तिथि तक फॉर्म भर सकते हैं।एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ पर जाकर किया जा सकता है। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी आवेदन का डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है, जिस पर क्लिक करके सीधे अप्लाई किया जा सकता है। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश बाबू नें बताया कि ऑन लाइन आवेदन की तिथि 13 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है|