जलालाबाद में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का 1 अगस्त को होगा अनावरण

जलालाबाद में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का 01 अगस्त को होगा अनावरण।
जलाभिषेक यात्रा व प्रतिमा अनावरण में सम्मिलित होने की नगरवासियों से अर्पित भामाशाह ने की अपील।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद याकूबपुर तिराहे का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने के साथ ही उनकी प्रतिमा का अनावरण 01 अगस्त 2025 किया जायेगा। राष्टीय बजरंगदल के नेतृत्वकर्ता अर्पित भामाशाह की कई वर्षों की मेहनत के बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना हुई इस कार्य से स्थानीय लोगो में खुशी की लहर है।
बतादें कि बीते दिनों जलालाबाद में महाराणा प्रताप चौक (याकूवपुर तिराहे) पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरानने नेतृत्वकर्ता अर्पित भामाशाह ने बताया कि हमारे संगठन की ओर से 01 अगस्त को निकाली जाने वाली जलाभिषेक बाइक यात्रा के दिन महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे आयोजित परशुराम मंदिर के महंत सत्यदेव पांडेय द्वारा अनावरण किया जायेगा। राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी टीम के नेतृत्वकर्ता अर्पित भामाशाह एडवोकेट ने नगरवासियों से अपील की उन्होंने कहा आप सभी की यात्रा आप सभी को ही सौंप रहा हूं, जैसा कि आप सभी को विदित है इस वर्ष की जलाभिषेक यात्रा सिर्फ पांच दिन की तैयारी से निकल रही है,इतने बड़े आयोजन को सिर्फ पांच दिन की तैयारी में सफल कर पाना कितना कठिन है इस बात को आप सभी भली भांति समझ सकते हैं।प्रत्येक वर्ष आप सभी से व्यक्तिगत मिलकर और व्यक्तिगत कॉल करके यात्रा का निमंत्रण देते थे। लेकिन इस बार खूब प्रयास करने के बावजूद भी सभी से व्यक्तिगत कॉल पर बात करना, मिलना, निमंत्रण देना संभव नहीं हो पा रहा है। आज सिर्फ इतना निवेदन करना चाहता हूं कि यदि यात्रा में आने हेतु राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं अथवा मेरे द्वारा यदि इस बार आपके पास व्यक्तिगत कॉल, व्यक्तिगत निमंत्रण पत्र न पहुंच पाए या संगठन का कोई व्यक्ति आपसे व्यक्तिगत भेंट न कर पाए तो कृपया जिस भी माध्यम से आपको यात्रा की सूचना मिले,हिंदू होने के नाते बिना किसी नाराजगी के जलाभिषेक यात्रा व प्रतिमा अनावरण में सम्मिलित होने की कृपा करें। यात्रा हमारी आपकी है, महाराणा प्रताप जी सभी के हैं, आप अपनी यात्रा को भव्य व सफल बनाने हेतु श्रीराम टाकीज के सामने बाबा हरदेव थान, परशुरामपुरी पर एकत्र होकर सहयोग करें।




