विद्युत आपूर्ति एवं खाद आपूर्ति की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

विद्युत आपूर्ति एवं खाद आपूर्ति की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्स्ना कश्यप और विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव के नेतृत्व में तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए विधुत विभाग के नारेवाजी की जलालाबाद, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव और लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्स्ना कश्यप के नेतृत्व में तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल बिजली आपूर्ति,खाद आपूर्ति, स्कूल मर्जर के के विरोध में उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार पैगाम हैदर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत ही दयनीय है किसानों की धान की फसल सिंचाई के लिए विधुत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए विधुत आपूर्ति के अभाव में धान की फसल सूख रही है किसानों को खाद की किल्लत हो रही है किसानों को खाद आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाए उपरोक्त सभी मांगों पर तीन दिन में कार्यवाही अमल में लाई जाय अन्यथा कि स्थिति में समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगी, ज्ञापन देने वालों में लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्स्ना कश्यप विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल यादव के साथ नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता , विशाल गुप्ता ,आमोद गुप्ता,तसब्बर अली, लियाकत अली, मालती कश्यप,आविद अली समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे