जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तिलहर के प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तिलहर के प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने आज विकास खंड तिलहर के प्राथमिक विद्यालय बिलहरा, प्राथमिक विद्यालय हरभानपुर, और संविलियन विद्यालय धर्मपुर कंजा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों, छात्रों की उपस्थिति, और शिक्षण की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।
प्राथमिक विद्यालय बिलहरा में शिक्षामित्र श्री नंदलाल द्वारा कक्षा 3 के छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी, और गणित की शिक्षा दी जा रही थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से गणित की पहाड़ा और अन्य प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर संतोषजनक पाए गए।
प्राथमिक विद्यालय हरभानपुर में छात्रों से हिंदी भाषा की जानकारी ली गई, जिसमें उनकी ओर से दी गई जानकारी को भी संतोषजनक पाया गया।
संविलियन विद्यालय धर्मपुर कंजा में कुल 238 पंजीकृत छात्रों में से 197 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित परिधान में थे, और शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक रही। विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की मेहनत की सराहना की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। इस निरीक्षण से क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाने की उम्मीद है।