साइकिल गोदाम में भीषण आग,बिजली के पोल से गिरी चिंगारी ने बाहर खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद ……
ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
साइकिल गोदाम में भीषण आग,बिजली के पोल से गिरी चिंगारी ने बाहर खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात एक साइकिल गोदाम में भीषण आग लग गई। देर रात बिजली के पोल से गिरी चिंगारी ने बाहर खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। आग तेजी से फैलकर साइकिल गोदाम तक पहुंच गई।गोदाम में रखे इन्वर्टर और बैटरी के फटने से आग और भड़क गई। आग की लपटें ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गईं। दूसरी मंजिल पर स्थित लॉज में सो रहे 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।पास पड़ोस के लोगों ने सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाना शुरू किया। पानी कम पड़ने पर दूसरी दमकल गाड़ी को भी बुलाया गया। फतेहगढ़ पुलिस ने आसपास का रास्ता बंद कर यातायात को वैकल्पिक मार्ग से मोड़ दिया था। आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है।