जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।
डीएम ने विद्यालय परिवहन यान समिति की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
शाहजहांपुर,जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विगत माह के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश मृत्यु दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेल्मेट न पहनने के कारण हुई हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दोपहिया वाहनों पर हेल्मेट अनिवार्य रूप से लगाया जाए तथा पाँच या उससे अधिक बार चालान होने वाले वाहनों को ब्लैक लिस्ट किया जाए। इसके साथ ही, नेशनल हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में तीन या उससे अधिक मृत्यु होने पर एआरटीओ, पुलिस तथा संबंधित निर्माणदायी संस्था के प्रतिनिधियों को मौके पर जाकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर, सुधारात्मक सुझावों सहित विस्तृत आख्या प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
*विद्यालय परिवहन यान समिति की समीक्षा*
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में वाहन चालकों का पुलिस सत्यापन शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराया जाए।
बैठक के प्रारंभ में एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश कुमार सिंह द्वारा विद्यालय परिवहन यान नियमावली की संक्षिप्त जानकारी दी गई। आरटीओ प्रवर्तन बरेली द्वारा विद्यालय आने वाले समस्त वाहनों के चालकों के चरित्र सत्यापन पर विशेष बल दिया गया।
इसके अतिरिक्त, एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा विद्यालयों के सड़क सुरक्षा क्लबों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने के प्रयास करने हेतु विद्यालयों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जो भी कैमरे विद्यालयों में लगे हैं, उन्हें इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाए। साथ ही, सभी विद्यालयों को विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक आयोजित कर इसकी सूचना शीघ्रता से परिवहन कार्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए ।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
_______