जिलाधिकारी ने किया अटल सहजन वन का निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने किया अटल सहजन वन का निरीक्षण।
अटल सहजन वन के पास ही विकसित किया जाएगा बंबू गार्डन।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर, 23 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से जनपद शाहजहांपुर में हरियाली को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विकास खंड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत तुर्की खेड़ा में 18 जुलाई को “अटल सहजन वन” की स्थापना की थी। आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने “अटल सहजन वन” का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहजन वन में चल रही गतिविधियों का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने देखा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष उत्साहपूर्वक लगाए गए सहजन के पेड़ों में पानी दे रहे हैं तथा पेड़ों के आसपास की मिट्टी को संभालकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जो पतले सहजन के वृक्ष हैं, उन्हें मजबूती देने हेतु बांस की डंडियों से सहारा देकर बांधा जा रहा था, जिससे उनकी वृद्धि में सहायता मिल सके।जिलाधिकारी ने 18 जुलाई को रोपे गए सहजन के पेड़ों की स्थिति का अवलोकन करते हुए संतोष व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेड़ों की समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी लगाए गए पेड़ों की गिनती की जाए और जिन स्थानों पर पेड़ नहीं पनप पाए हैं, वहाँ पुनः नए पौधे रोपे जाएं ताकि वन की सतत हरियाली बनी रहे।सहजन वन की समुचित देखरेख के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य द्वार पर ही केयरटेकर हेतु एक कक्ष के निर्माण के निर्देश दिए, जिससे देखभाल कार्यों में नियमितता और पारदर्शिता लाई जा सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल से उपलब्ध भूमि की जानकारी ली, जिस पर लेखपाल ने बताया कि पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित भूमि को खाली कराना प्रारंभ किया जाए।जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक को निर्देशित किया कि उपलब्ध भूमि में 10 एकड़ भूमि पर एक “बाम्बू गार्डन” विकसित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य को चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाए—प्रथम चरण में तारबाड़ कराई जाए, तत्पश्चात योजनाबद्ध रूप से बांस की रोपाई की जाए।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बाम्बू गार्डन को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा कि वह न केवल जिले के लिए एक पर्यावरणीय प्रतीक बने, बल्कि एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में भी उभरे। उन्होंने बाम्बू गार्डन के स्वरूप की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि इसमें प्राकृतिक अनुभूति देने वाली झोपड़ियां बनेंगी, साथ ही खान-पान एवं अन्य सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि यह स्थान पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।जिलाधिकारी ने कहा कि वह प्रत्येक बुधवार को अटल सहजन वन का निरीक्षण करेंगे और प्रगति की नियमित समीक्षा भी करेंगे।
—