एडीएम के अनुमोदन पर पूर्व चेयरमैन सहित 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।

एडीएम के अनुमोदन पर पूर्व चेयरमैन सहित 22 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
कांट- अपर जिलाधिकारी/प्रशासक नगर पंचायत कांट अरविन्द कुमार के अनुमोदन पर नगर पंचायत कांट के लिपिक नितिन शर्मा ने पूर्व चेयरमैन रईस खां और उनके भाइयों समेत 22 लोगों पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके पक्का निर्माण करा लेने के आरोप में कांट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ।लिपिक नितिन शर्मा की ओर से लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार नगर पंचायत कांट में अभायन रोड पर गाटा संख्या 2474 जोकि बंजर भूमि है उस पर 22 लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है यह सम्पत्ति नगर पंचायत कांट की है यहां पर निर्माणाधीन छह दुकानों पर पूर्व चेयरमैन रईस खां का कब्जा मिला जबकि अन्य लोगों ने बाकी ज़मीन पर प्लांट बनाकर कब्जा किया हुआ है ।कांट इंस्पेक्टर बृजैश कुमार के अनुसार पूर्व चेयरमैन और उनके भाइयों शहजाद खान, शकील खां, रिजवान खां, रजी अहमद, शफी अहमद, मंसूर खां, कस्बा निवासी जुग्गन, ईसाक, शाकिर,सबीदराज, कवि दराज खां, पप्पू, इकरार खां, मुमताज अहमद,फूलबानो, इब्ने,इन्ने, ललित , वंदिता वर्मा, सुल्तान खां को नामजद किया गया है सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 329(3) तथा सरकारी सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।