लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में मनाया गया नेशनल मैंगो डे नन्हे मुन्ने बच्चों ने पहनी मैंगो वाली ड्रेस।

लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में मनाया गया नेशनल मैंगो डे नन्हे मुन्ने बच्चों ने पहनी मैंगो वाली ड्रेस।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां, शाहजहांपुर।नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्री प्राइमरी के नन्हें -मुन्ने बच्चों ने नेशनल मैंगो डे मनाया।
नर्सरी के बच्चों ने आम पर तमाम कविताएं सुनाकर ख़ूब तालियां बटोरीं।
उन्होंने राष्ट्रीय आम दिवस पर आम की पोशाक पहनकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कास्वी पटेल ने सुनाया,”देखो कितना आम रसीला, खट्टा -खट्टा पीला-पीला …”
प्रधानाचार्य नानक दास मैसी ने कहा कि,” आम फलों का राजा है इससे तमाम प्रकार के खनिज और विटामिन प्राप्त होते हैं। बच्चों को जंक फ़ूड के स्थान पर ताज़े फल और सब्जियां देनी चाहिए जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं।
इस अवसर पर प्री प्राइमरी शिक्षिकाओं अपूर्वा गुप्ता, प्रिया कटियार, रोज प्रीत कौर, अनामिका, आंचल शर्मा,सारिका गुप्ता, आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नानक दास मैसी, उप प्रधानाचार्य, ब्रजभूषण शुक्ला, पवन सुख मिश्रा, डॉ.प्रदीप वैरागी , राजेश बाबू सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।