फर्रुखाबाद में नए सीडीओ,अरविंद कुमार मिश्रा का हुआ तबादला,अब उनके स्थान पर विनोद कुमार गौड़।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद…..
ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद में नए सीडीओ,अरविंद कुमार मिश्रा का हुआ तबादला,अब उनके स्थान पर विनोद कुमार गौड़।
उत्तर प्रदेश :– फर्रुखाबाद ,योगी सरकार में तबादलों का सिलसिला जारी है।अधिकारियों को इधर से उधर किये जाने के क्रम में एक बार फिर यूपी मे बड़े स्तर पर अफसरों का तबादला कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक 9 पीसीएस अधिकारीयों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई। गौरव रंजन श्रीवास्तव को यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है। अरविंद कुमार मिश्रा को अपर निदेशक सूचना बनाया गया है। अरविंद कुमार मिश्रा फर्रुखाबाद जिले में मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे
अब उनके स्थान पर विनोद कुमार गौड़ को फर्रुखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी
नियुक्त किया गया है। विनोद कुमार गौड़ मौजूदा समय में यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही वेटिंग में चल रहीं डॉ अलका वर्मा को निदेशक ( प्रशासन ) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।