गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई,आरोपी हसनैन की 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये की पांच संपत्तियों को कुर्क।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद …….
ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई,आरोपी हसनैन की 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये की पांच संपत्तियों को कुर्क।
फर्रुखाबाद में प्रशासन ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की। आरोपी हसनैन की 3 करोड़ 12 लाख 10 हजार रुपये की पांच संपत्तियों को कुर्क किया गया।मोहल्ला खटकपुरा निवासी हसनैन पर सार्वजनिक जुआ अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और जुआ एक्ट समेत 29 मुकदमे दर्ज हैं। उसके बेटे दिलशाद पर भी तीन मामले दर्ज हैं।डीएम के निर्देश पर सदर तहसीलदार सनी कनौजिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गैंगस्टर की पत्नी नसीम बानो और बेटे मेराज व अफजल के नाम पर दर्ज आवासीय और व्यवसायिक भवनों को कुर्क किया गया। एक आवासीय भवन गढ़ी अब्दुल मजीद खां में भी जब्त किया गया। अब तक कुल 4.18 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।