फर्रुखाबाद जिले में,12 वर्षीय छात्रा सोमवार को स्कूल से घर लौटते समय लापता।

ब्यूरो चीफ संजीव कुमार
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद जिले में,12 वर्षीय छात्रा सोमवार को स्कूल से घर लौटते समय लापता।
फर्रुखाबाद निवासी 12 वर्षीय छात्रा सोमवार को स्कूल से घर लौटते समय लापता हो गई। वह शहर के एक बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 7 की छात्रा है।काफी समय तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी ने अपनी टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।पुलिस छात्रा का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को छात्रा के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत नजदीकी थाने या 112 नंबर पर संपर्क करें। बताया जा रहा है कालेज की छुट्टी होने के बाद वह कालेज से निकलती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिख रही है।