फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाने की 11 क्लास की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी सिपाही को गुरुवार को बर्खास्त।

फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाने की 11 क्लास की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी सिपाही को गुरुवार को बर्खास्त।
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी सिपाही को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया। आरोपी सिपाही विनय चौहान फिरोजाबाद जनपद के जसराना का रहने वाला है। वह 2011 से पुलिस विभाग में कार्यरत पर था।घटना 2 जुलाई की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र की कक्षा 11 की छात्रा स्कूल जा रही थी। सिपाही ने उसे तमंचे के बल पर कार में बैठा लिया। छात्रा ने सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।छात्रा के पिता की शिकायत पर नवाबगंज थाने में आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच सीओ मोहम्मदाबाद को सौंपी गई थी। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया।
एएसपी डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया मामले में नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सीओ मोहम्मदाबाद द्वारा विवेचना की गई थी। न्यायालय के आदेश पर आरोपी जेल में निरुद्ध है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। एसपी द्वारा दोषी पाए जाने पर हेड कांस्टेबल को पद से डिसमिस कर दिया गया है।